मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में आध्यात्म और आस्था को लेकर एक नवाचार किया गया है। यहां सुगंधित अगरबत्ती और धूपबत्ती का निर्माण कराया जा रहा है। खास बात यह है कि इसे श्रीजी ओंकारेश्वर मंदिर संस्थान द्वारा ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ पर रोजाना अर्पित होने वाले फूल ओर पत्तियों से तैयार करवाया जा रहा है। इसका लाभ अब बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन करने दूर दराज से पहुंचने वाले तीर्थयात्री ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें-मस्तक पर चंद्र लगाकर बाबा ने दिए भस्म आरती में दिव्य दर्शन, भक्तों के लिए 4 बजे जागे महाकाल
बता दें कि, काफी कम दर पर बगैर केमिकल से बनी ये अगरबत्ती और धूपबत्ती मंदिर परिसर स्थित काउंटर से ही तीर्थयात्रियों को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसे बनाने में जहां एक ओर महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध हो रहा है, तो वहीं इससे वे आत्मनिर्भरता की ओर भी आगे बढ़ रही हैं। इसे फिलहाल करीब 15 से अधिक महिलाएं पूरी तरह से शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखते हुए तैयार कर रही हैं। वहीं बड़ी संख्या में ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थयात्री भी इस फूल पत्तियों से बनी अगरबत्ती और धूपबत्ती का क्रय कर रहे हैं। यही नहीं, इस अगरबत्ती और धूपबत्ती को घर बैठे कोई भी श्रद्धालु आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर देकर मंदिर की वेबसाइट से बुला सकते हैं।
ये भी पढ़ें-पूर्व राज्यसभा सदस्य और अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी के कान में कही मनोकामना
इसे लेकर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि श्रीजी ओंकारेश्वर ट्रस्ट के माध्यम से यह पहल कराई गई है। इसमें जहां पहले भगवान को चढ़ाया जाने वाले पुष्प को फेंक दिया जाता था, वहीं उन्हें अब इकट्ठा करके उनके माध्यम से अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाई जा रही है। इससे जहां एक ओर गंदगी में कमी आई है और स्वच्छता को बढ़ावा मिला है, तो वहीं दूसरी और हमारी ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को रोजगार भी मिला है। इसके अलावा जो हमारे श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं, वो पुष्पों की महक के रूप में उसे खरीद कर अपने साथ भी ले जा रहे हैं।
Next Article
Followed