{"_id":"67073a8ea5f553c21c0d96a6","slug":"in-the-assistant-secretary-suicide-case-the-woman-ceo-surrounded-by-bribery-allegations-is-attached-panchayat-officials-are-also-being-questioned-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2199728-2024-10-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khandwa: सहायक सचिव आत्महत्या मामले में रिश्वत के आरोपों से घिरी महिला CEO अटैच, पंचायत अफसरों से भी पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khandwa: सहायक सचिव आत्महत्या मामले में रिश्वत के आरोपों से घिरी महिला CEO अटैच, पंचायत अफसरों से भी पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Thu, 10 Oct 2024 09:05 AM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पुनासा पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक की आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद, इंदौर कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुनासा जनपद पंचायत की सीईओ रीना चौहान को खंडवा जिला पंचायत में अटैच किया है। बुधवार को इस मामले में मृतक के परिजनों ने पहले मूंदी थाना घेरने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजन सहित राजपूत समाज के लोग शव का पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं हुए। विरोध कर रहे लोगों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए, एवं महिला सीईओ पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम के लिखित आश्वासन मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका था। इसके बाद देर शाम रिश्वत मांगने के आरोपों से घिरीं महिला सीईओ को पुनासा पंचायत से हटाए जाने के आदेश भी जारी हो गए। बता दें कि, एक दिन पहले ही निलंबित ग्राम रोजगार सहायक ने आत्महत्या से पहले बनाए अपने वीडियो में महिला सीईओ चौहान पर गंभीर आरोप लगाए थे।
खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व सहायक सचिव गजेंद्र राठौर ने मंगलवार शाम कीटनाशक खाकर आत्महत्या की थी। यही नहीं उन्होंने मृत्यु पूर्व एक वीडियो भी परिजन को भेजा था, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी मौत की जिम्मेदार पुनासा पंचायत की सीईओ रीना चौहान को बताया था। साथ ही इस वीडियो में उनकी पिछले पांच माह की सैलरी देने की एवज में महिला सीईओ पर एक लाख रु की रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए गए थे, जिससे प्रताड़ित होकर उनके द्वारा आत्महत्या करना बताया गया था। वीडियो सामने आने के बाद परिजन सहित राजपूत समाज के लोगों ने मूंदी में ही शव रख कर हंगामा किया था। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों सहित राजपूत समाज के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया और परिजन हंगामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए।
SDM के लिखित आश्वासन से माने परिजन
इधर हंगामा कर रहे परिजनों की मांग थी कि मृतक की पत्नी को उनकी जगह नौकरी दी जाए, साथ ही मृतक के गंभीर आरोपों को देखते हुए जनपद पंचायत की सीईओ रीना चौहान पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान मौके पर पहुंचे खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने परिजनों को लिखित आश्वासन भी दिया कि योग्यता के आधार पर नियमानुसार मृतक के परिजनों को नियुक्ति दी जा सकेगी। इसके बाद परिजनों का विरोध समाप्त हुआ था, तो वहीं बुधवार देर शाम कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पुनासा पंचायत की सीईओ रीना चौहान को पद से हटा दिया गया है, और फिलहाल उन्हें खंडवा जिला पंचायत में अटैच कर दिया गया है। इस मामले में खंडवा एसपी ने भी जिला पंचायत के अधिकारियों से पूछताछ करने की बात कही है, और फिलहाल पुलिस की जांच अभी जारी है।
परिजन सहित जिला पंचायत अधिकारियों से पूछताछ
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मूंदी क्षेत्र के गुलगांव रैय्यत ग्राम के पूर्व सहायक सचिव गजेंद्र राठौर के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। इसमें उनके द्वारा मृत्यु पूर्व एक वीडियो भी बनाया गया था, उसमे कुछ आरोप भी लगाए गए हैं। इस मामले में मूंदी थाना में मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया गया है, और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। इसके बाद अब इस मामले में मृतक के परिजनों सहित जिला पंचायत के अधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी ली जा रही है, और इसमे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।