{"_id":"6730a4ca1bb4c4df3d0d2898","slug":"khargone-cleanliness-drive-conducted-in-asias-largest-cemetery-khandwa-news-c-1-1-noi1224-2301427-2024-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Khargone: बदरंग हो रहे एशिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान में अपनों तक पहुंचना था मुश्किल, चला स्वच्छता अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone: बदरंग हो रहे एशिया के सबसे बड़े कब्रिस्तान में अपनों तक पहुंचना था मुश्किल, चला स्वच्छता अभियान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 10 Nov 2024 09:05 PM IST
मध्यप्रदेश के खरगोन नगर के कुंदा तट स्थित एशिया के सबसे बड़े मुस्लिम कब्रिस्तान में रविवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनो और युवाओं ने स्थानीय नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान समाज के युवाओं ने यहां अपने पूर्वजों व अजीजों को याद करते हुए, कब्रों के आसपास उग आए खरपतवारों, झाड़ियों और गाजरघास को निकाला। सुबह से ही शुरू हुआ यह स्वच्छता अभियान दोपहर तक भी जारी रहा। बता दें कि मुस्लिम समाज का यह मुख्य कब्रिस्तान है, जिसमें शहर भर के समाजजन अपने मरहूमों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने आते रहते हैं। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को कब्रों के पास उग आई इन झाड़ियों से खासी दिक्कतें होती थीं, और इसके चलते अपने अजीजों की कब्र तक का पहुंच मार्ग भी मुश्किल और कांटों भरा हो गया था।
इस दौरान कब्रस्तान की सफाई का जिम्मा सम्भाल रहे समाज के अल्ताफ़ आजाद, असद बाबा, अबरार, फारुक बाबा, अकलीम खान, इमरान खान आदी ने बताया कि कब्रिस्तान की नियमित सफाई नहीं हो पाने की वजह से यहां बारिश के मौसम में अधिक मात्रा में खरपतवार व कई कंटीली झाडियां पैदा हो गई थीं। इससे यहां आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खरपतवारों की वजह से बदरंग हुए कब्रिस्तान को बेहतर बनाने के लिए समाज ने कब्रिस्तान पहुंच श्रमदान कर कंटीली झाड़ियां, घास-फूस इत्यादि को काट कर साफ सफाई की, और इसे आज स्वच्छ बनाया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी अगले एक माह तक इसी तरह जारी रहेगा। वहीं इसमे नगरपालिका के साथ मशनरी का सहयोग भी मिला है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।