मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद ब्लॉक के ग्राम भट्टयान स्थित आश्रम के संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। बाबा के सेवादारों के अनुसार बाबा स्वस्थ हैं, और बाबा ने आज सुबह ही चाय बिस्किट भी लिया है। बाबा के आश्रम में ही उनके स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं उपचार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बाबा के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।
बता दें कि मंगलवार को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से फोन पर चर्चा कर भट्टयान आश्रम के संत श्री सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए बाबा की कुशलक्षेम जानी थी। इसके बाद सीएम ने बाबा के इलाज की सभी व्यवस्थाएं आश्रम में ही करने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से संत श्री सियाराम बाबा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और आशा की है कि सियाराम बाबा स्वस्थ होकर पूर्व की तरह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते रहेंगे।
खरगोन जिला कर्मवीर शर्मा ने भी गुरुवार को भट्टयान आश्रम पहुंचकर संत श्री सियाराम बाबा का हाल-चाल जाना था, और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। बताया जा रहा है कि सियाराम बाबा की इच्छा अनुसार उनके इलाज की व्यवस्था देखने के लिए कलेक्टर शर्मा भट्टयान आश्रम पहुंचे थे, और उन्होंने बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। सियाराम बाबा और आश्रम के सेवादार आश्रम में ही बाबा के इलाज की व्यवस्था चाहते थे और वे अस्पताल नहीं जाना चाहते थे। इसके बाद कलेक्टर शर्मा ने बाबा की इच्छा के अनुरूप डॉक्टर्स को आश्रम में ही बाबा के स्वास्थ्य संबंधी उपचार की व्यवस्था करने और इलाज करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर शर्मा के प्रयासों से इंदौर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक टीम को भी बीते दिनों आश्रम में बुलाया गया था, ताकि बाबा का आश्रम में ही बेहतर इलाज हो सके। इसके बाद डॉक्टरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।
बता दें कि संत श्री सियाराम बाबा नर्मदा किनारे ग्राम भट्टयान में अपने आश्रम में रहते हैं। माना जाता है कि वे हनुमान जी के परम भक्त हैं। आश्रम में उन्हें रामचरित्र मानस का पाठ करते हुए देखा जा सकता है। बाबा के आश्रम में प्रति दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। बीते कुछ दिनों से संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब चल रहा था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर सीएमएचओ डॉक्टर मोहन सिसोदिया सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और कसरावद एसडीएम सत्येंद्र बेरवा भी आश्रम पहुंचे थे, और जिला प्रशासन की टीम लगातार बाबा के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच बाबा के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर उनके सेवादारों ने बताया कि वे पूरी तरह ठीक हैं और बाबा ने शनिवार सुबह चाय बिस्किट भी लिया है, जिसके बाद से ही भट्टियान में बाबा के दर्शन हेतु भीड़ लग रही है।
बाबा सिंहासन पर हैं विराजमान, अफवाह पर न दे ध्यान
बाबा के स्वास्थ्य को लेकर उनके सेवादार मुरली मनोहर ने बताया कि बाबा का स्वास्थ्य अब ठीक है, वे कुछ समय के लिए मौन समाधि के लिए गए थे, लेकिन अब वापस अपने सिंहासन पर आकर विराजमान हो गए हैं। उन्हें अब आराम भी है, और वे अब कुछ समय आराम करना चाह रहे हैं इसलिए फिलहाल जो श्रद्धालु जहां पर हैं वे वहीं पर सुंदरकांड का पाठ करें, और महामृत्युंजय का जाप करें। भगवान राम के नाम का जाप करते हुए बाबा के स्वास्थ्य के लिए कामना करें। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है।