लगातार अवैध हथियारों की खरीदी बिक्री का गढ़ बनते जा रहे मध्यप्रदेश के निमाड़ अंचल में एक बार फिर से अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ाई है। निमाड़ के खरगोन जिले की भीकनगांव थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक मामले में मुखबिर से मिली सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक सिकलीगर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 21 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपी ने हथियार बनाकर गांव से दूर नाले के पास सूखी जमीन में गाड़ रखे थे। जिन्हें खोजने के लिए पुलिस को मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं, पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी साल 2019 और साल 2023 में अवैध हथियारों के मामले में ही आरोपी रह चुका है, जिसके चलते अब पुलिस उसकी रिमांड लेकर उससे और भी पूछताछ कर रही है।
खरगोन जिले की भीकनगांव थाना पुलिस ने अवैध हथियारों से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें बनाने वाले एक सिकलीगर को दर्द पहुंचा है। आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और उनकी सप्लाई के गोरखधंधे में लिपत था। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर भीकनगांव पुलिस ने शकरखेड़ी के ग्राम मोहनदड़ फाटे पर घेराबंदी की थी। जहां निगरानी के दौरान एक युवक संदिग्ध नजर आया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम मुकेश छाबड़ा निवासी सिग्नूर होना बताया। वहीं, उसकी तलाशी लेने पर युवक के पास से पांच देशी कट्टे बरामद हुए।
पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से खोजे हथियार
जब आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई तब आरोपी ने और भी हथियारों का निर्माण कर उन्हें बेचने के लिए जमीन में गाड़ रखे होने की बात कबूली, जिसके बाद आरोपी मुकेश की निशानदेही पर पुलिस ने शकर खेड़ी एवं सिग्नूर के बीच गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक सूखे नाले के किनारे झाड़ियों के बीच गड्ढा खोदकर छुपाए गए हथियारों को बरामद किया। पुलिस ने इन हथियारों को खोजने के लिए मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया, जिसके बाद गड्ढों से 16 हथियार और बरामद हुए।
वहीं, पुलिस ने जब आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला तो वह बीते कई साल से लगातार अवैध हथियारों के निर्माण और खरीदी बिक्री से जुड़ा पाया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इसी तरह से हथियार गड्ढे में छुपा कर रखता था और ग्राहक मिलने पर वहां से निकालकर उन्हें बेच देता था। अब आरोपी ये हथियार किसे देने वाला था, इसकी भी रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
आरोपी निकला अवैध हथियारों का पुराना हिस्ट्रीशीटर
इधर, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि भीकनगांव और बेड़िया थाना प्रभारी के साथ ही एसडीओपी भीकन गांव के निर्देशन में एक पुलिस टीम बनाई गई थी। जिन्होंने रेड कर मुकेश छाबड़ा निवासी सिग्नूर को पकड़ा है और उसके कब्जे से कुल 21 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें 15 अवैध पिस्टल और 6 देशी कट्टे बरामद हुए हैं।
इन हथियारों की कुल अनुमानित कीमत 4 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगालने पर साल 2023 में थाना भीकनगांव और साल 2019 में थाना गोगांवा में अवैध हथियारों के संबंध में ही यह पकड़ा गया था तो इस तरह से यह आरोपी बीते कई साल से अवैध हथियारों की तस्करी और खरीदी बिक्री में लिप्त पाया गया है। इसके बाद अब इस आरोपी का रिमांड लेकर इससे और भी पूछताछ कर खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है।