Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Muzaffarnagar News
›
VIDEO : Cabinet and District Prison Minister inspected the district jail, digital libraries and open gyms will be opened in the jails
{"_id":"6784bcc34a23ea7ed000b01c","slug":"video-cabinet-and-district-prison-minister-inspected-the-district-jail-digital-libraries-and-open-gyms-will-be-opened-in-the-jails","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैबिनेट एवं जिला कारागार मंत्री ने किया जिला जेल का निरीक्षण, जेलों में डिजिटल लाइब्रेरी और ओपन जिम खोले जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैबिनेट एवं जिला कारागार मंत्री ने किया जिला जेल का निरीक्षण, जेलों में डिजिटल लाइब्रेरी और ओपन जिम खोले जाएंगे
डिंपल सिरोही
Updated Mon, 13 Jan 2025 12:42 PM IST
जिला कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि बंदियों के हितों में जेल में लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे है। जेलों में जल्द डिजिटल लाइब्रेरी और ओपन जिम खोले जाएंगे। प्रदेश की जेलों में आर्थिक तंगी के कारण अतिरिक्त सजा काट हरे बंदियों की विभिन्न संस्थाओं की मदद से रिहाई के प्रयास किए जा रहे है।
कैबिनेट एवं जिला कारागार मंत्री ने रविवार शाम को जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार पाकशाला में बन रहे भोजन का निरीक्षण कर कारागार चिकित्सालय में भर्ती बीमार बंदियों का हाल पूछा। उन्हें गर्म कंबल वितरित किए।
उन्होंने कारागार चिकित्सालय, बैरकों, वीडियो कांफ्रेंसिंग, कम्प्यूटर कक्ष पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
बंदियों से बात कर कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए, कि हम कोई सजा भुगत रहे है, बल्कि यह सोचे कि अज्ञातवास में आकर हमें चिंतन व मंथन करने का मौका मिल रहा है। जेल से रिहा होकर जाने पर परिजन भी गर्व से कहें कि उनका बेटा जेल से नेक इंसान बनकर आया है।
सामाजिक संस्था आधार शिला ग्रामोत्थान सेवा संस्थान द्वारा बंदियों के हित में चलाए जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर एवं महिला बंदियों में ब्यूटिशियन, सिलाई-कढ़ाई के प्रशिक्षण के पूर्ण होने पर प्रतिभागी बंदियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। महिला बंदियों के बच्चों को खिलौने, कपड़े, बिस्किट और महिला बंदियों को गर्म कंबल वितरित किए।
जिला कारागार परिसर में स्थित स्मृति पटल पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर राजेश कुमार सिंह, उप जेलर जयशंकर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।