मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव शहर से करीब छह किलोमीटर दूर खेड़ी घाट के जंगल से बरामद किए गए हैं, दोनों एक ही दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर झूलते हुए पाए गए।
आत्महत्या से पहले युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। खरगोन पुलिस ने भी फिलहाल प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या किए जाने की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार युवक शादीशुदा था, जबकि युवती नाबालिग थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
सुहागरात से पहले सजी चिता, दुल्हन लेकर लौटे दूल्हे की चार घंटे बाद मौत; जेब में रह गया गिफ्ट; तस्वीरें
बड़वाह पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले मृतक जितेन्द्र ने इसी नाबालिग लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट से एक स्टेटस भी डाला था, जिसमें उसने लिखा था, हमें माफ करना, हम जा रहे हैं दुनिया छोड़ कर। हालांकि, फिलहाल पुलिस इस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:
आयुषी की सातवीं रैंक, रोमिल-ऋषभ ने किया कमाल, MP से इनका भी हुआ चयन; किसे मिला कौन सा स्थान?
उधर, मृतक के पिता मगन सिंह रावत ने बताया कि उनका पुत्र जितेन्द्र सोमवार रात करीब आठ बजे टिफिन लेकर जगतपुरा फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था। लेकिन जब वह सुबह तक घर नहीं पहुंचा, तो उन्होंने उसे मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन जितेन्द्र का फोन नहीं लग रहा था। इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री में फोन कर जानकारी ली, तो वहां से बताया गया कि जितेन्द्र तो रात 11:30 बजे ही छुट्टी लेकर वापस निकल गया था। इसके बाद राहगीरों ने जंगल में पेड़ से लटके शवों को देखकर गांव में सूचना दी।