मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां राजस्थान के पाली जिले से दर्शन के लिए आए तीन श्रद्धालुओं के साथ स्नान के दौरान नर्मदा में डूबने की बड़ी घटना हुई है। घटना रविवार शाम की है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना में डूब रहे तीन श्रद्धालुओं में से दो युवकों को तो बचा लिया गया, लेकिन उनका साथी तीसरा युवक गहरे पानी मे डूब गया। जिसकी अभी तलाश जारी है।
रविवार देर शाम की है घटना
खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां पूर्णिमा के अवसर पर सोलह श्राद्ध से पहले दर्शन के बाद स्नान करने नर्मदा नदी में उतरे, तीन युवक अचानक डूबने लगे। युवकों को डूबता देख आसपास के लोगों और उनके साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर मची चीख पुकार सुन पास खड़े नाविक तुरंत उन्हें बचाने दौड़े। इस दौरान दो युवकों को तो नाविकों की सतर्कता से बचा लिया गया, जबकि तीसरे युवक की तलाश देर रात तक जारी रही, जिसके बाद अंधेरा होने के चलते इसे रोकते हुए सोमावर सुबह दुबारा सर्चिंग करने का निर्णय लिया गया। घटना ओंकारेश्वर के ॐकार मठ घाट की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Rewa News: राहुल गांधी पर बरसे सीएम मोहन, कहा-भारत का अपमान करने वालों को पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए
यहां सुरक्षा की व्यवस्था पर उठे सवाल
वहीं, इसको लेकर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की ॐकार मठ घाट एवं चक्र तीर्थ घाट पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रहती है। इसलिए इन दोनों घाटों पर अक्सर इसी तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इधर मांधाता थाना प्रभारी सिंधिया ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे के बीच ओंकार मठ घाट पर नर्मदा में स्नान करते समय राजस्थान से आये 6 से 7 लड़कों के दल में से एक युवक पैर फिसलने के चलते तेज बहाव में बह गया। उसके साथ के दो युवकों को नाविकों ने सुरक्षित बचा लिया। लेकिन 25 वर्षीय उम्मेद उर्फ़ चिराग पिता नाथूलाल मेवाड़ा, निवासी पुलिस लाइन के सामने, पाली (राजस्थान) अब भी लापता है ।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: शिप्रा नदी हादसा; थाना प्रभारी का किया गया अंतिम संस्कार, SI और आरक्षक की खोज के लिए अभियान जारी