मंदसौर के गोल चौराहा क्षेत्र स्थित एक मकान दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग के दौरान दो युवतियां और दो डॉग मकान की ऊपरी मंजिल पर फंस गए, जिन्हें नपा कर्मियों ने इलेक्ट्रिक क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
मंदसौर के गोल चौराहा क्षेत्र स्थित कांग्रेस नेत्री राखी सत्रावला के दो मंजिला मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि मकान के नीचे बनी दुकानों में ऐसी रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है। आग यहीं से शुरू हुई जो देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी, जिसके बाद नपा की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। दोपहर 12:30 बजे तक भी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।
आग की सूचना मिलते ही एसडीएम शिवलाल शाक्य, एएसपी तेर सिंह बघेल, सीएसपी जितेंद्र भास्कर कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए आस पास के थाना क्षेत्र से भी दमकल वाहन को बुलवाया गया। मकान में आग लगने के दौरान मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए से रहने वाली दो युवतियां ऊपर ही फंस गई, जिन्हें नपा की इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस क्रेन से एक एक कर नीचे उतारा गया और मौके पर मौजूद 108 एंबुलेंस में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद कांग्रेस नेत्री के दो पालतू कुत्तों को भी ऊपरी मंजिल से बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें-
पिता की राइफल से निकली गोली किराएदार के बच्चे के सिर में धंसी, मुरैना में दर्दनाक हादसा
कांग्रेस नेत्री के मकान के नीचे दुकानें बनी हुई हैं जिनमें एसी फ्रिज सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण रिपेयरिंग का कार्य किया जाता है। यहां एसी और फ्रिज के कंप्रेशर में गैस भरने के लिए गैस के सिलिंडर भी रखे हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग दुकान से ही शुरू हुई और अंदर रखे सिलिंडरों में एक के बाद एक करीब 10 से 12 बार ब्लास्ट हुआ जिससे आग पूरे मकान में फैल गई। हालांकि अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग बुझने के लिए नपा के दमकल वाहन सहित पानी के टैंकरों और जिले की अन्य तहसीलों से भी दमकल वाहन बुलवाए गए, जिनसे 12:30 बजे तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे।