मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सेदरा के निकट एक्सप्रेस-वे से एंबुलेंस नीचे गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जानकारी अनुसार सीतामऊ थाना क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर ग्राम सेदार माता और भुवानगढ़ के बीच स्थित पुलिया से शुक्रवार शनिवार की रात करीब 12 बजे एंबुलेंस क्रमांक एपी 39 यूजेड 5726 संतुलन बिगड़ने से पुलिया के नीचे जा गिरी। सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे तब हादसे की जानकारी लगी। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टिम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में फंसे चालक को मशक्कत कर बाहर निकाला। इस हादसे में अबीर और शिबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस चालक अजीनूर हक 28 वर्ष, पिता आजीनुर निवासी कुंज विहार सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अजीनुर ने पुलिस को बताया कि सभी एम्बुलेंस स्टॉप से ही हैं। इनमें दो चालक और एक अटेंडर शामिल हैं। इनमें एक अटेंडर और एक चालक की मौत हो गई। यह सिलीगुड़ी से अहमदाबाद पेशेंट को छोड़ने गए थे और पेशेंट को छोड़कर घर जा रहे थे, तभी एक्सप्रेस-वे पर एंबुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी। सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने बताया कि घायल का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पीएम रूम में रखवाया गया है। परिजनों के मंदसौर आने के बाद मृतकों का पीएम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने निरस्त किया मेहरा का टेंडर, नए सिरे से जारी हुई निविदा