मुरैना जिले में जोरा इलाके के पचबिगा में उस समय दहशत फैल गई, जब एक पुराने लेन-देन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। गोलियों की तड़तड़ाहट और लाठी-डंडों के हमले में बदल गई। झगड़े के बीच बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते पूरा बाजार सूना हो गया।
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर पीटा, पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, कपड़े भी उतारे; जानें क्यों
पचबिगा निवासी व्यापारी गंगा विशन जैन ने बताया कि कुछ बदमाश टेरर टैक्स की मांग करने लगे, टैक्स न देने पर जान से मारने की धमकी के कुछ ही घंटों बाद, यहां लोग अपने साथियों के साथ फिर दुकान पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार अनुज सिकरवार ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ आकर कई राउंड फायरिंग की, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। फायरिंग और हमले में व्यापारी सहित कई लोग घायल हो गए। जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजी, पूरा बाजार दहल उठा। दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते पूरा पचबिगा क्षेत्र सुनसान हो गया। इसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- चार साल की बच्ची से दुष्कर्म, दरिंदे को मौत की सजा; हैवानियत के बाद घोंटा था गला, DNA बना बड़ा सबूत
घायलों में गंगाविशन जैन, रामनारायण जैन, कृष्ण जैन, प्रद्युम्न जैन, अंकुश जैन, चिंटू सिकरवार, ध्रुव सिकरवार, पुष्पराज सिकरवार और अजब सिंह सिकरवार शामिल हैं।गंगाविशन जैन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने बताया कि जौरा के पचबीघा में हुए खूनी झगड़े का वीडियो पुलिस जांच में शामिल किया जाएगा। इससे सही दोषियों की पहचान की जाएगी और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।