मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं। बारिश के कारण सबलगढ़ तहसील के रामपुर कला गांव स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की एक दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय स्कूल बंद था, क्योंकि अधिक बारिश के चलते स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया गया था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा दिन में बच्चों की उपस्थिति के दौरान होता, तो एक बड़ा नुकसान हो सकता था। दीवार गिरने से स्कूल भवन जर्जर स्थिति में आ गया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द स्कूल भवन की मरम्मत और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:
'साईं बाबा की मूर्ति कुएं में डाल दो,फोटो जला दो': महामंडलेश्वर बोले- हम फकीर की पूजा क्यों करें?
गिरी हुई दीवार स्कूल परिसर के उस हिस्से की थी जो जंगल की ओर है, जिससे अब स्कूल का परिसर पूरी तरह खुल गया है। यह इलाका श्योपुर के जंगलों से लगा हुआ है, जहां अक्सर जंगली जानवर देखे जाते हैं। दीवार गिरने के बाद छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें:
'मैं जा रही हूं', जिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, वो HC का जज बना तो महिला जज ने दिया इस्तीफा; भावुक कर देगा
प्राचार्य आदिराम भारती ने बताया कि भवन का मुख्य भाग सुरक्षित है, लेकिन टॉयलेट और जंगल की ओर की दीवार गिर गई है। उनसे पूछा गया कि अब तक कार्य क्यों नहीं कराया गया, तो उन्होंने कहा कि अब विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर सक्सेना से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।