Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Narsinghpur News: Leopard's body found entangled in a clutch wire in the forest.
{"_id":"6958ee9f614805b92a096835","slug":"leopard-found-dead-under-suspicious-circumstances-in-kareli-forest-range-narsinghpur-news-c-1-1-noi1455-3802058-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narsinghpur News: जंगल में तेंदुए की संदिग्ध मौत, क्लच वायर में उलझा मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Narsinghpur News: जंगल में तेंदुए की संदिग्ध मौत, क्लच वायर में उलझा मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नरसिंहपुर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 03 Jan 2026 07:40 PM IST
Link Copied
नरसिंहपुर जिले के करेली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्वारीकला बीट के अंतर्गत शनिवार सुबह एक तेंदुए का मृत मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग द्वारा मृत तेंदुए की उम्र लगभग दो वर्ष बताई जा रही है। तेंदुए के शव में क्लच वायर लिपटा हुआ पाया गया है, जिससे उसकी मौत को लेकर संदेह गहराता जा रहा है।
सुबह ग्वारीकला बीट क्षेत्र में तेंदुए का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएफओ कल्पना तिवारी सहित विभागीय अमला घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में शव के आसपास क्लच वायर मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ किसी अवैध फंदे या जाल में फंसकर घायल हुआ होगा, जिसके चलते उसकी मौत हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने डॉग स्क्वायड के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलाया है। डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम एवं परीक्षण के बाद ही तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि इसी स्थान पर विगत वर्ष भी एक तेंदुए की मौत हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को कैमरा से कवरेज करने से रोका गया। बताया जा रहा है कि एसडीओ सुनील वर्मा ने सुरक्षा एवं जांच का हवाला देते हुए मीडिया को घटनास्थल से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।
डीएफओ कल्पना तिवारी ने बताया कि तेंदुए के मृत होने की सूचना एसडीओ से प्राप्त हुई थी, जिसके बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि शव में क्लच वायर पाया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अवैध गतिविधि सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।