नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र के ग्राम कोदसा में सोमवार को तीन वर्षीय मासूम बच्ची और उसकी मां मुस्कान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। मृतका मुस्कान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थीं और इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के छोटे-छोटे वीडियो साझा करती थीं। दोनों की लाश घर में साड़ी के फंदे से लटकी मिली, जिससे परिवार सदमे में है।
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्कान को पिछले चार वर्षों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। मृतका के पिता रामेश्वर पटेल का आरोप है कि बेटी पर लगातार पैसे की मांगों का दबाव डाला जाता था और वह कई बार समझौते करने के बावजूद तंग रहती थी। घटना वाले दिन मुस्कान ने अंतिम बातचीत में कहा था, “आप यहां मत आओ, ये आपको फंसा देंगे, मार देंगे।”
मृतका की बहन ने भी आरोप लगाया कि नंद, सास-ससुर और पति की भूमिका संदिग्ध है। परिवार ने कहा कि पहले भी मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- MP: शादी के लिए आरोपी ने बुना था ये जाल, खुदको IT अफसर बता रचाया विवाह; जब इस मुद्दे पर बिगड़ी बात तो खुली पोल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। करेली थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि ससुर द्वारा मुस्कान और उसकी तीन वर्षीय बेटी को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और परिजनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह बिंदु सामने आया है कि मामला आत्महत्या है या हत्या, इसकी पुष्टि जांच और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही संभव होगी। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर घरेलू प्रताड़ना और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।