पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के झारकुआ कुदरा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गांव की एक महिला और उसके परिजनों ने कांग्रेस नेता एवं वर्तमान सरपंच और उनके परिजनों पर ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने व पीड़ित व परिजनों को घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-जिस पर लगा था गौ हत्या का आरोप, उसका शव पेड़ से लटका मिला; भाई बोला झूठे आरोप से था व्यथित
पीड़िता के परिजन ने बताया कि गांव के वर्तमान सरपंच कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक के पुत्र व उनके परिवार के लोग जिनमें ओम प्रकाश अहिरवार, तुलसी अहिरवार, प्रवीण अहिरवार व वीरेंद्र अहिरवार जबरन उसकी निजी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं। विरोध करने पर महिला के साथ बदसलूकी की गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे मामले की गंभीरता और भी बढ़ गई है। कार्यवाही नहीं होने से महिला और उसके परिजन ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत लिखित रूप में पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक से की है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें-गद्दी की लड़ाई में किन्नर मुखिया की गला दबाकर हत्या! सीसीटीवी ने खोल दिया राज
वहीं, अब तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो और शिकायत के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

मारपीट की फुटेज भी सामने आई है।
मारपीट की फुटेज भी सामने आई है।