रत्नगर्भा नगरी के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर किस्मत ने गरीब मजदूर का दरवाजा खटखटाया है। जिले की पटी उथली हीरा खदान में खनन कर रहे एक मजदूर को 10 दिनों के भीतर दो बेशकीमती जेम्स क्वालिटी के हीरे प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल वजन 2 कैरेट 96 सेंट है। इन हीरों की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
ये भी पढ़ें-
बाघिन पी-141 का शावक गायब, जिम्मेदार बोले- कभी-कभी कमजोर सदस्य को खा जाती है बाघ फैमली
जानकारी के अनुसार, छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उनकी पत्नी ने पन्ना स्थित हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली खदान में खनन कार्य शुरू किया था। रोजाना की मेहनत के दौरान बीते 10 दिनों में उनकी किस्मत ने पलटा खाया और मिट्टी के बीच उन्हें दो चमचमाते हीरे हाथ लगे। इनमें से एक हीरे का वजन 1 कैरेट 77 सेंट तथा दूसरे का वजन 1 कैरेट 19 सेंट है। हीरा कार्यालय पहुंचकर मजदूर दंपत्ति ने नियमानुसार दोनों हीरों को कार्यालय में जमा करा दिया है।
ये भी पढ़ें-
अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर का देशी कट्टा और कारतूस सहित लग्जरी कार जब्त
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनकी बाजार में काफी अच्छी कीमत मिलती है। इन हीरों को परीक्षण के बाद हीरा कार्यालय में सुरक्षित रख लिया गया है और आगामी नीलामी में इन्हें बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अब तक पन्ना कार्यालय में कुल 10 हीरे जमा किए जा चुके हैं, जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है। ये सभी हीरे अगले महीनों में आयोजित होने वाली नीलामी में शामिल किए जाएंगे। मजदूर रामाधीन पटेल और उनकी पत्नी ने अपनी इस उपलब्धि को चमत्कार बताया है। उन्होंने कहा कि वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद अचानक मिली यह सफलता उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।
हीरा खदान से 10 दिनो में मिले जेम्स क्वालिटी के 2 हीरे।
हीरे की जांच करते पारखी।