पन्ना टाइगर रिजर्व (पीटीआर) इन दिनों बाघों की अद्भुत गतिविधियों से गुलजार है, जिससे यह पर्यटकों और फोटोग्राफरों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। देश के कोने-कोने से सैलानी बाघों के दीदार के लिए यहां उमड़ रहे हैं और प्रतिदिन बाघों की रोमांचक अटखेलियों का आनंद ले रहे हैं।
हाल ही में पिपरा टोला के पास पीटीआर की प्रसिद्ध बाघिन-141 को अपने दो शावकों को जंगल की बारीकियां सिखाते हुए देखा गया। घास के मैदान में बाघिन अपने शावकों को शिकार करने और छिपने के गुर सिखा रही थी, जिससे यह नजारा बेहद रोमांचक बन गया। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे।
पर्यटकों के छूटे पसीने, वीडियो हुआ वायरल
पर्यटकों की जिप्सियों के पास बाघिन-141 और उसके शावक काफी नजदीक आ गए, जिससे सैलानियों के पसीने छूट गए और कुछ समय के लिए वे दहशत में आ गए। हालांकि, यह रोमांचकारी अनुभव पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय बन गया। सैलानियों ने इस रोमांचक क्षण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाघिन-141 की लोकप्रियता और पीटीआर की बढ़ती पहचान
बाघिन-141 की प्रसिद्धि और उसके शावकों के साथ इस तरह के नजारे ने पन्ना टाइगर रिजर्व की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। यहां बाघों की लगातार दिखने वाली गतिविधियों के कारण पर्यटक बड़ी संख्या में आकर्षित हो रहे हैं। रोमांचक सफारी और बाघों के प्राकृतिक व्यवहार को देखने का अवसर पन्ना टाइगर रिजर्व को एक विशेष पर्यटन स्थल बना रहा है।
बाघिन-141 का अपने शावकों को जंगल की बारीकियां सिखाने का यह दृश्य केवल रोमांचक ही नहीं बल्कि जंगल के जीवन और बाघों के प्राकृतिक व्यवहार को समझने का भी एक अनोखा अनुभव था, जिसने वहां मौजूद सभी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पिपरा टोला के पास अपने दो शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी पीटीआर की फेमस बाघिन-141, पर्य- फोटो : credit
पिपरा टोला के पास अपने दो शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी पीटीआर की फेमस बाघिन-141, पर्य- फोटो : credit
पिपरा टोला के पास अपने दो शावको को जंगल की बारीकियां सिखाती दिखी पीटीआर की फेमस बाघिन-141, पर्य- फोटो : credit