Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Raisen Babu of Education Department deposited embezzled amount in accounts of relatives and guest teachers
{"_id":"677fb8f55e24bdc2280a9f24","slug":"babu-of-education-department-deposited-the-embezzled-amount-in-the-accounts-of-relatives-and-guest-teachers-fir-registered-against-26-raisen-news-c-1-1-noi1226-2502435-2025-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raisen: शिक्षा विभाग के बाबू ने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खाते में डलवाई गबन की राशि, 26 पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raisen: शिक्षा विभाग के बाबू ने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खाते में डलवाई गबन की राशि, 26 पर एफआईआर दर्ज
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन Published by: रायसेन ब्यूरो Updated Thu, 09 Jan 2025 08:36 PM IST
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से शिक्षा विभाग से जुड़े एक बाबू के काले कारनामे का मामला सामने आया है, जिसमें 26 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इनकी गिरफ्तारी शेष है। बताया जा रहा है कि गबन की राशि शिक्षा विभाग से जुड़े बाबू ने अपने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खाते में डलवाई थी।
आपको बता दें, रायसेन के सिलवानी के विकास खंड शिक्षा कार्यालय में हुए एक करोड़ तीन लाख 75 हजार 344 की राशि के घोटाले के मामले में सिलवानी पुलिस ने शिकायत के लगभग छह माह बाद 26 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। आरोपियों में पांच प्राचार्य, एक एलडीसी, सात अतिथि शिक्षिक, दो सेवानिवृत कर्मचारी, एक आउटसोर्स कर्मचारी सहित 11 अन्य शामिल हैं। गबन का मास्टरमाइंड सिलवानी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एलडीसी चंदन अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि गबन का मास्टरमाइंड सिलवानी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एलडीसी चंदन अहिरवार है, जिसने अपने रिश्तेदारों और अतिथि शिक्षकों के खातों में वर्ष 2018 से 2022 के बीच यह राशि ट्रांसफर कराई थी। यह फर्जीवाड़ा जिला कोषालय द्वारा अपडेट किए ट्रेजरी कोड जनरेट के दौरान उजागर हुआ था। गबन सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक के निर्देश पर सिलवानी बीईओ ने अगस्त 2024 में एफआईआर दर्ज करने के लिए सिलवानी थाने में पत्र सौंपा था। इसके बाद डीईओ ने भी एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था।
पुलिस थाना प्रभारी सिलवानी जेपी त्रिपाठी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए गबन के मामले में लिपिक सहित कुल 26 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।