Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Know how farmers' income will increase, and cows will not be seen on the roads.
{"_id":"67b9c94c8d9939994f02c393","slug":"know-how-farmers-income-will-increase-and-cows-will-not-be-seen-on-the-roads-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2655364-2025-02-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: जानिए कैसे बढ़ेगी किसानों की आय,सड़कों पर नज़र भी नहीं आएंगे गौवंश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: जानिए कैसे बढ़ेगी किसानों की आय,सड़कों पर नज़र भी नहीं आएंगे गौवंश
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 24 Feb 2025 06:14 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन प्रोसेस को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तकनीक से किसानों के पास दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ेगी। वे उनको अनुपयोगी समझकर छोड़ेंगे नहीं। इस तकनीक का उपयोग करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है।
दरअसल सेक्स सॉर्टेड सीमेन प्रोसेस में उन्नत किस्म के मेल पशु के वीर्य में मौजूद X और Y शुक्राणु से Y शुक्राणु को हटा दिया जाता है,जिससे फीमेल कॉल्फ पैदा होने की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इससे किसानों के पास दुधारू पशु बढ़ जाते हैं। उत्तराखंड के बाद सॉर्टेड सेक्स सीमेन की इस प्रोसेस को अपनाने वाला मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य है,जो इसके माध्यम से यह तय कर रहा है कि गाय बछिया को ही जन्म दे।
पशु विभाग के उपसंचालक महिपाल सिंह कुशवाह के मुताबिक वर्ष 2024_25 में अकेले राजगढ़ जिले के लिए 6 हजार AI करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे उन्होंने प्राप्त करके समस्त विकास खंडों को भेज दिया है। फील्ड में रहने वाला अमला पशु पलकों के फीमेल पशुओं को सेक्स सॉर्टेड सीमेन की स्ट्रा लगा भी रहा है। वहीं पशु विभाग में राजगढ़ ब्लॉक संभालने वाले डॉक्टर एम.एस. बामनिया के मुताबिक उनकों AI करते हुए 3 साल हो चुके हैं, उन्होंने 2 हजार के ऊपर एआई की हैं। इसमें करीब 37 प्रतिशत फीमेल कॉल्फ ही पैदा हुए हैं।जब अच्छी नस्ल की बछिया पैदा होगी तो कोई भी किसान उन्हें सड़क पर आवारा नहीं छोड़ेगा। राजगढ़ के स्थानीय किसानों और पशुपालकों से भी बात की गई।किसानों को सामान्य सीमेन के बारे में तो जानकारी है,लेकिन सेक्स सॉर्टेड सीमेन के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। राजगढ़ जिले में 65 हजार गौवंश रजिस्टर्ड हैं जो यहां की 135 गौशालाओं में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।