मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के उद्बोधन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता से अपने उद्बोधन के दौरान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जनता को सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। उनके इस बयान के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं और कई लोग इसे विवादित भी बता रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि लोगों की ये समाज से लेने की जो आदत है, अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों की पड़ गई है। नेता आते हैं तो एक टुकड़ा तो कागज मिलते हैं उनको मंच पर है माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे, ये अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मानस बनाइए। मैं दावे से कह सकता हं, फिर आप भी सुखी होंगे और एक संस्कारवान समाज को आप खड़ा करेंगे। ये भिखारियों की फ़ौज़ इकट्ठा करना समाज को मजबूत करना नहीं है। बल्कि समाज को कमजोर करना है। हम मुफ्त की चीजों के प्रति आकर्षण रखते हैं, ये वीरांगनाओं का सम्मान नहीं हैं।
पटेल बोले, किसी शहीद का सम्मान तब है, जब उसके चरित्र के साथ हम जीने की कोशिश करें। ऐसे कोई शाहिद का नाम जानते हो, जिसने भीख मांगी हो। गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिन्हें तेजी से वायरल किया जा रहा है। दरअसल, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल राजगढ़ जिले के सुठालिया में वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।जहां उन्होंने वीरांगना रानी अवंती बाई से जुड़े उस इतिहास के बारे में भी बताया और उनकी वीरता की तारीफ भी की। लेकिन उसी दौरान उन्होंने अपने मन की बात साझा करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए मांग पत्र को भीख मांगने की आदत भी बता दिया।
Next Article
Followed