Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Rajgarh News Two youths escaped death in Rajgarh could not save bike watch video
{"_id":"66caa2e7fb53537b0e088616","slug":"two-youths-escaped-death-in-rajgarh-could-not-save-the-bike-watch-video-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2031466-2024-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में मौत के मुंह से बचे दो युवक, बाइक को नहीं बचा पाए, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में मौत के मुंह से बचे दो युवक, बाइक को नहीं बचा पाए, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 25 Aug 2024 09:08 AM IST
Link Copied
खतरों के खिलाड़ी तो हमने बहुत देखे हैं, जो उनका प्रोफेशन होता है। लेकिन बगैर प्रोफेशन के यदि आपको खतरों के खिलाड़ियों को देखना है तो शनिवार को राजगढ़ में यह घटनाक्रम देख लीजिए। दरअसल, शनिवार को हुई बारिश के कारण राजगढ़ जिले के नदी और नाले उफान पर थे और उनके बीच बनी पुलिया पर भी पानी था। लेकिन ऐसे में भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करते हुए नज़र आए। ऐसा ही एक नज़ारा शनिवार को नरसिंहगढ़ ब्लॉक के मोई गांव में देखने को मिला है। जहां से निकलने वाली दूधी नदी के पुल पर पानी होने के बावजूद भी बाइक पर सवार लोग पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बीच में वे तेज बहाव के कारण अपना संतुलन खो बैठे, जिसमें वे तो बच गए। लेकिन उनकी बाइक को वे बचा नहीं पाए। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मोई गांव का है, जहां से निकलने वाली दूधी नदी का पानी थोड़ी ही बारिश में गांव में बनी पुलिया पर आ जाता है और गांव के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं। ऐसे ही शनिवार को हुई बारिश के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। ऐसे में बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोग पुल पर पानी होने के बावजूद पुलिया पार करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही उनका संतुलन बिगड़ा और वे फिसल गए। लेकिन लगभग एक मिनट तक उन्होंने अपनी बाइक को नहीं छोड़ा और बाइक को पानी में डूबने से बचाने की जद्दोजहद करने लगे। आसपास मौजूद लोगो में से कुछ ने उनकी मदद की और कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। साथ ही वीडियो वायरल होने के पश्चात यह बात भी सामने आई है कि उक्त रास्ते से गांव के कई विद्यार्थी भी इसी तरह से निकलते है और यह शासन-प्रशासन की और से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं रहती, जबकि पिछले वर्ष भी इस तरह से यहां दो लोगों को मौत हो चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।