रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम उपरवाड़ा निवासी 32 वर्षीय होटल संचालक राहुल पाटीदार ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले राहुल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने कहा कि प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर उससे चार से पाँच लाख रुपए खर्च करवाए, पत्नी से तलाक दिलवाया और बाद में शादी से इन्कार कर दिया।
पुलिस ने मामले में निर्मला नामक युवती के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- जोबट में मजदूरी का झांसा देकर युवती से कथित ‘लव जिहाद’ की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
दुकान में फांसी पर लटका मिला
30 नवंबर की सुबह राहुल अपनी चाय की दुकान में फंदे पर लटका मिला। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण दुकान पर पहुंचे, जहां दरवाज़ा अंदर से बंद था। जाली से झांकने पर उसे फांसी पर लटका देखा गया। पिपलौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाज़ा तोड़ा और राहुल को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वीडियो में राहुल के आरोप
वीडियो में राहुल ने आरोप लगाया कि “तुमने शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत किया। मैंने कहा था कि तभी बात करना जब शादी करनी हो। तुमने वादा किया, पैसे ऐंठे, मेरे साथ खेल खेला। मेरी पत्नी से तलाक दिलवाया। अब शादी से मना कर रही हो। मैं सुसाइड कर रहा हूं, भगवान तुम्हें माफ नहीं करेगा।”
छह महीने बाद ही पत्नी से तलाक
परिजनों के अनुसार राहुल की शादी दो वर्ष पहले मंदसौर की युवती से हुई थी। पत्नी को जब प्रेमिका के बारे में पता चला तो विवाद शुरू हो गए। प्रेमिका ने राहुल पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया और धमकी दी कि वह मर जाएगी। दबाव में आकर राहुल ने शादी के छह माह बाद ही तलाक दे दिया। इसके बाद भी प्रेमिका रुपये मांगती रही और अंततः शादी से मना कर दिया, जिससे राहुल मानसिक रूप से टूट गया और उसने आत्महत्या कर ली।