जिले के बड़ावदा नगर के समीप मंगलवार दोपहर एक स्कूली वाहन पलट गया। इससे उसमें सवार 9 विद्यार्थी और ड्राइवर घायल हो गए। 6 बच्चों को गंभीर चोट आने से जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में अभिभावक पहले स्कूल और बाद में बदावड़ा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त कर क्षेत्र में चल रहे सभी पुराने और कंडम वाहनों को बंद करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार बड़ावदाद नगर के विरियाखेड़ी में स्थित डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल की दोपहर 3 बजे छुट्टी होने पर ड्राइवर स्कूली वाहन में पहली से दसवीं तक के करीब 19 बच्चों को वाहन में बैठाकर उनके घर छोड़ने जा रहा था। तभी रास्ते मे वाहन असन्तुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इससे उसमें सवार 9 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल कक्षा चौथी के छात्र 10 वर्षीय राजवीर पिता गिरीराज सिंह निवासी ग्राम वीरपुरा, कक्षा तीसरी की छात्रा 8 वर्षीय दिव्यांशी पिता समरथ जाट निवासी ग्राम वीरपुरा, कक्षा नोवी की छात्रा 15 वर्षीय निशा पिता ओमप्रकाश जाट, 15 वर्षीय जयाकुंवर पिता प्रेमसिंह, 14 वर्षीय वानकीकुंवर पिता गिरिराज सिंह राज, कक्षा आठवीं के छात्र 14 वर्षीय चेतन पिता समरथ चौधरी सभी निवासी ग्राम वीरपुरा और ड्राइवर 45 वर्षीय मदन पिता कनीराम निवासी बड़ावदा को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा निशा को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर बड़ावदा थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से खाई में पलटे वाहन को बाहर निकलवाया। उधर, एसपी विवेक कुमार लाल जावरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के बारे में जानकारी ली।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Movie: पर्दे के साथ-साथ सिनेमा हॉल में भिड़े 'धुरंधर', फिल्म में इमोशनल सीन आते ही बिगड़ी बात, Video
स्कूल और थाने पहुंचकर अभिभावकों ने जाता है आक्रोश
दुर्घटना की खबर फैलने से बड़ावदा और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक पहले स्कूल पहुंचे तथा मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद अभिभावक बड़ावदा थाने पहुंचे तथा आक्रोश व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी से क्षेत्र में चल रहे कंडम और पुराने सभी वाहनों को बंद करने की मांग की। बड़ावदा थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने अभिभावकों से चर्चा कर मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।