Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Jodhpur News: History Sheeter and Accomplice Arrested, Were Plotting a Murder While Hiding in Crematorium
{"_id":"6936a6b35a61a001cb055298","slug":"jodhpur-police-arrested-a-history-sheeter-from-udaipur-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3712763-2025-12-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News: 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, श्मशान में छिपकर रच रहे थे हत्या की साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News: 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार, श्मशान में छिपकर रच रहे थे हत्या की साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 04:04 PM IST
Link Copied
जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी और हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए उदयपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नरेश और उसके साथी अमन वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। दोनों आरोपी उदयपुर के हार्डकोर अपराधी प्रवीण कसेटा की हत्या की साजिश रच रहे थे।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि संगठित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। डीसीपी पीडी नित्या की मॉनिटरिंग में बीट कांस्टेबल प्रकाश द्वारा जुटाई गई सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नरेश के खिलाफ 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर उदयपुर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं अमन वाल्मीकि के खिलाफ भी 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (धारा 111) के तहत कार्रवाई की है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मध्यप्रदेश से हथियार खरीदकर लाए थे और खुद की गैंग बना रखी थी। आरोपी नरेश ने बताया कि वह यहां भदवासिया इलाके में एक शमशान में कई दिनों तक रुका उसकी गतिविधियां आसपास के लोगों को संदिग्ध लगीं और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद से लगातार नरेश पर नजर रखी जा रही थी और आखिरकार पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब दोनों आरोपियों के स्थानीय संपर्कों और नेटवर्क की जांच की जा रही है। बरामद हथियारों को एफएसएल के लिए भेजा गया है।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि कार्रवाई में साहस और सतर्कता दिखाने पर बीट कांस्टेबल प्रकाश का नाम गैलेंट्री अवॉर्ड की सिफारिश के लिए भेजा जा रहा है।
इस ऑपरेशन में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का मानना है कि अगर समय रहते यह कार्रवाई नहीं होती तो प्रदेश में एक बड़ी आपराधिक वारदात हो सकती थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।