रीवा जिले मे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मौन धरना देकर प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। विधायक मिश्रा का कहना है कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को जानबूझकर रोका जा रहा है, जिससे जनता को सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें बैठकों की सूचना तक नहीं दी जाती, जबकि निर्वाचित प्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाना है। अभय मिश्रा ने कहा “यह व्यवहार बिल्कुल निष्पक्ष नहीं है। जनता की समस्याओं और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को दरकिनार करना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।”
यह भी पढ़ें-
कफ सिरप का कहर: किडनी फेल होने से 20 दिन में सात बच्चों की मौत, दवा पर पाबंदी पर जिम्मेदारों को 'खुराक' कब?
मिश्रा ने साफ किया कि इसी कारण उन्होंने मौन सत्याग्रह का मार्ग चुना है। धरना के बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे। विकास कार्यों को शीघ्र शुरू कराने और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ उचित व्यवहार की मांग रखी।