मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विवादित मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बाउंड्री तोड़ने और अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और आगजनी हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को संभाला।
घटनास्थल पर मौजूद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने धरना दिया और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। स्थिति बिगड़ने पर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर की मौजूदगी में विधायक को हिरासत में लेकर रीवा ले जाया गया। विधायक को पुलिस विभाग के सामुदायिक भवन में अस्थायी जेल में रखा गया, जहां उन्होंने रात बिताई।
वायरल वीडियो में कलेक्टर को विधायक से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए देखा गया। विधायक ने मीडिया से बातचीत में मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया और कहा कि अतिक्रमण हटाना उनकी प्राथमिकता है।
कलेक्टर और एसपी ने बयान जारी कर स्थिति को नियंत्रण में बताया और कहा कि दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, विधायक के समर्थन में सत्ता पक्ष का कोई बड़ा नेता या अधिकारी सामने नहीं आया।