जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निहत्थे पर्यटकों की हत्या के विरोध में भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना ने एक साथ 9 ठिकानों पर सटीक हमले कर आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
इस साहसिक कार्रवाई को लेकर देशभर में खुशी और गर्व की लहर है। इसी क्रम में बुधवार को सागर जिले के बीना में जलसंवर्धन कार्यक्रम में पहुंचे मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की सराहना की और इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं हमेशा से सशक्त रही हैं, केवल जरूरत थी एक मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। आज देश ने दिखा दिया है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पढ़ें: कटनी में सफल रहा नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल, कलेक्टर ने कहा- कमियों पर करेंगे बैठक; जानें
उपमुख्यमंत्री शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सेना को पूरी स्वतंत्रता दी थी और स्पष्ट कहा था कि जब तक एक भी आतंकवादी जिंदा है, तब तक कार्रवाई जारी रहे। उन्होंने इसे भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए उठाया गया आवश्यक और निर्णायक कदम बताया। कार्यक्रम के मंच से उपमुख्यमंत्री ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि यह केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की आंतरिक ताकत और एकजुटता का परिचायक है। उन्होंने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस बयान पर तालियों से स्वागत किया। बीना में इस विषय पर खासा उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।