शराब के नशे में इंसान क्या कर सकता है, इसका एक खतरनाक उदाहरण सागर शहर में देखने को मिला। कोतवाली थाना क्षेत्र के झूला वाले फर्श इलाके में नशे में चूर एक युवक हाथ में जिंदा सांप लेकर बीच सड़क पर तमाशा करता रहा। वह कभी सड़क पर कलाबाजियां दिखाता, कभी अपने गले में सांप डालता तो कभी अपने हाथ पर लपेटता। डरे सहमे लोग सड़क किनारे खड़े होकर यह तमाश देखते रहे।
ये भी पढ़ें:
जानलेवा ठंड और उखड़ी सांसें, पर नहीं मानी हार, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर अंजना ने फहराया तिरंगा
दरअसल, बारिश के मौसम में सांप निकलना आम बात है, लेकिन जब कोई व्यक्ति नशे में उसे पकड़कर सरेआम नाचने लगे और लोगों को आतंकित करे, तो मामला गंभीर हो जाता है। करीब 6 फीट लंबा सांप लिए युवक सड़क पर इधर-उधर डोलता रहा, वहीं राहगीर उसे देखकर डर के मारे भागते नजर आए। कई दोपहिया वाहन सवार भी उससे बचते हुए निकलते दिखे।
ये भी पढ़ें:
रौद्र रूप में बह रहा केदारेश्वर महादेव झरना, 289 साल पुराने मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग; तस्वीरें
शराबी की यह हरकत आसपास के लोगों के लिए खतरा बन गई, लेकिन कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि, इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।