सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिदगुआ में चना-टोरिया के पास स्थित एक कबाड़ फैक्टरी में बीती रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और 25 फीट तक ऊंची लपटें उठती दिखीं। आग की भयावहता देखकर फैक्टरी में तैनात बुजुर्ग चौकीदार घबरा गया और बेहोश हो गया।
आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मकरोनिया नगर पालिका की दमकल गाड़ी सबसे पहले मौके पर पहुंची, लेकिन आग की तेजी को देखते हुए अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की जरूरत पड़ी। पास में ट्रांसफॉर्मर होने के कारण क्षेत्र की बिजली सप्लाई भी बंद कराई गई ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
पढ़ें: रजत मुकुट पहनकर अमावस्या पर सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में दिए दिव्य दर्शन; चारों ओर गूंजा जय महाकाल
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, सीएमओ समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल नगर निगम सागर की तीन दमकल गाड़ियां, कर्रापुर, गढ़ाकोटा, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी और सेना की एक-एक फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाईं। कुल 11 से अधिक दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया। इस हादसे में फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्टरी सागर निवासी आकाश जैन की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन ने शुरू कर दी है।
चौकीदार बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती
फैक्टरी पर तैनात चौकीदार ने जब आग की लपटें देखीं तो घबराकर बेहोश हो गया। लोगों ने जब मौके पर पहुंचकर देखा तो वह गेट के पास अचेत अवस्था में मिला। उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
Next Article
Followed