बस से यात्रा के दौरान एक यात्री को चाय पीने की तलब भारी पड़ गई। चाय पीने के लिए बस से नीचे उतरने के कुछ ही मिनटों में उनका पैसों से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित यात्री अब सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन 48 घंटे बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
मामला सागर बस स्टैंड का है। पीड़ित श्याम विश्वकर्मा, जो इंदौर से टीकमगढ़ के बड़ा गांव जा रहे थे, ने गोपालगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कैसे हुई चोरी?
मिली जानकारी के अनुसार, 6 फरवरी की रात करीब 3:00 बजे बस सागर बस स्टैंड पर रुकी। इस दौरान श्याम विश्वकर्मा को चाय पीने की इच्छा हुई, तो वे अपना सारा सामान स्लीपर कोच में ही छोड़कर नीचे चले गए। जब वे करीब 5 मिनट बाद लौटे, तो देखा कि बैग खुला हुआ था, कागजात इधर-उधर बिखरे थे और डेढ़ लाख रुपये गायब थे।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी
चोरी की घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद बस का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया, जिसमें एक जैकेट पहने युवक को बैग से पैसे निकालते हुए देखा गया। इसी आधार पर 7 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित श्याम विश्वकर्मा को बस क्लीनर पर शक है। यह घटना बस और ट्रेन यात्रियों के लिए एक सबक है कि वे अपने सामान को लेकर हमेशा सतर्क रहें।