जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की जान चली गई। आतंकवादियों द्वारा की गई इस जघन्य वारदात से सारे भारत वर्ष में आक्रोश है। लोगो में भारी गुस्सा है और आम लोग इस जघन्य वारदात के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।
मध्यप्रदेश के सागर में भी लोगों में आक्रोश है। लोग इस घटना से दुखी और आक्रोशित हैं और लोगों ने अपना आक्रोश जताने तथा इस वारदात में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सागर बंद किया। सागर में स्थानीय व्यापारियों आम लोगों द्वारा स्वेच्छा से शहर बंद रखा गया, जिसके सभी शहर वासियों ने सहयोग किया।
ये भी पढ़ें- प्रोफेशनल एक्सपर्ट की योग्यता के बिना बनाया गए अध्यक्ष और सदस्य, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
शांति पूर्ण ढंग से आयोजित इस बंद में चिकित्सा पेट्रोल पंप स्कूल कॉलेज तथा अन्य आवश्यक सेवाओं के प्रतिष्ठान खुले रखे गए, लेकिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा शहर के मुख्य बाजारों के अलावा गली मुहल्ले के बाजार भी स्वेच्छा से बंद रखे गए। इस दौरान लोगों की आवाजाही सामान्य रही, लेकिन छोटी बड़ी सभी दुकानें प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखे गए।
ये भी पढ़ें- पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हादसा, सड़क पर बैठीं महिला श्रद्धालु को एंबुलेंस ने कुचला, सिर और पैर में लगी चोट
इस बंद को लेकर स्थानीय व्यापारियों तथा आम लोगों का कहना है कि वह लोग सरकार मांग करते हैं कि इस आतंकी वारदात में शामिल लोगों को सख्त सजा दी जाए। उनके द्वारा इस बंद के माध्यम से इस अमानवीय वारदात का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं।