Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News Police found body buried in ground after murder young man was missing for three days
{"_id":"67593d346ffcedef450e7410","slug":"police-discovered-the-dead-body-of-a-young-man-after-killing-him-and-buried-it-in-the-ground-the-young-man-was-missing-for-three-days-sagar-news-c-1-1-noi1338-2405548-2024-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: हत्या कर जमीन में दफनाए शव को पुलिस ने खोज निकाला, तीन दिन से लापता था युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: हत्या कर जमीन में दफनाए शव को पुलिस ने खोज निकाला, तीन दिन से लापता था युवक
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 11 Dec 2024 04:15 PM IST
Link Copied
सागर जिले में मंगलगिरि क्षेत्र के पीछे बने जंगलों से पुलिस ने तीन दिन से गायब 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, काकागंज निवासी ऋषि अहिरवार बीते सात दिसंबर से घर से गायब था। आठ दिसंबर को परिजनों ने ऋषि के गुम होने की रिपोर्ट कराई थी।
रिपोर्ट के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस को आरोपी मिला और उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को शव का पता बताया। आरोपी के साथ ही पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है।
सागर के मोतीनगर थाना अंतर्गत के मंगलगिरि क्षेत्र के पीछे बने जंगल में एक सुनसान जगह से पुलिस ने तीन दिन से गायब एक युवक का शव बरामद किया है। दरअसल, ऑटो चालक का काम करने वाला लगभग 22 वर्षीय ऋषि अहिरवार सात दिसंबर से अपने घर से गायब था। परिजनों ने ऋषि के गुम होने की रिपोर्ट मोतीनगर थाने में कराई थी।
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो संदेह के आधार पर मृतक के ही क्षेत्र के कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की। इनमें से एक युवक द्वारा अपना जुर्म कबूला गया। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस मंगलगिरि के पीछे बने जंगल पर पहुंचे जहां से पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।