शहडोल जिले के ब्यौहारी में बाणसागर के बैकवॉटर में बने सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का 14 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के इस एकदिवसीय प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ माह पहले इस रिसॉर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम निरस्त हो गया था। अब पुनः 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट पहले ही शुरू हो चुका है, और पर्यटक यहां आना शुरू कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में टूरिज्म बोर्ड शिव का उद्घाटन करेंगे। बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मैहर और शहडोल के समीप स्थित है। यहां आने वाले पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। इको सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं
अधिकारियों के अनुसार, सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव प्रदान करेंगे। पर्यटकों के ठहरने के लिए 10 हट्स बनाई गई हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है। आकर्षक इको रेस्टोरेंट भी उपलब्ध है।
इसके साथ ही, कॉर्पोरेट जगत के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम की भी व्यवस्था की गई है। पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं।
रिसॉर्ट की विशेषताएं
पर्यटकों को रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए बोट बुक करनी होगी, जो उन्हें रिसॉर्ट तक ले जाएगी और वापस छोड़ेगी। रिसॉर्ट में स्वयं खाना बनाने के इच्छुक पर्यटकों के लिए किचन सेट की सुविधा दी गई है। यहां तक कि रिसॉर्ट के अंदर ही ताजी हरी सब्जियां उगाई गई हैं, जिनका पर्यटक आनंद ले सकते हैं। रिसॉर्ट के अंदर ही एक हेलीपैड भी बनाया गया है, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरेगा। यह रिसॉर्ट इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।