Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
He had come to get a Hindu girl married after wearing a burqa, but when the truth was revealed
{"_id":"6758f696adec3652cb0d0fa8","slug":"he-had-come-to-get-a-hindu-girl-married-after-wearing-a-burqa-but-when-the-truth-was-revealed-there-was-a-huge-controversyvideo-is-going-viral-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2405481-2024-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: युवती को बुर्का पहनाकर शादी करने पहुंचा युवक, पोल खुलते ही लोगों ने कर दिया बुरा हाल, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: युवती को बुर्का पहनाकर शादी करने पहुंचा युवक, पोल खुलते ही लोगों ने कर दिया बुरा हाल, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Wed, 11 Dec 2024 10:24 AM IST
उज्जैन न्यायालय भवन कोठी परिसर में एक घटना से बवाल मच गया। हिंदूवादी संगठनों ने एक युवक को पकड़ा और कुछ देर बातचीत करने के बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, मुस्लिम समुदाय का एक युवक अपने साथ एक युवती को बुर्का पहनाकर न्यायालय पहुंचा था। वहां अभिभाषक व अन्य लोगों ने युवक और युवती की हरकतों को देखा और शक होने पर इसकी जानकारी तुरंत बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह को दी। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत न्यायालय पहुंचे।
जब युवक और युवती से पूछताछ की गई तो पता चला कि बुर्के में नजर आने वाली लड़की हिंदू समाज की थी। युवक उसे साथ लेकर न्यायालय पहुंचा था, जहां वह उससे कोर्ट मैरिज करना चाहता था। जब यह बात वहां खड़े लोगों को पता चली तो वे भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोग युवक को लेकर माधव नगर थाने पहुंचे, जहां उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
नागझिरी का रहने वाला है युवक
बताया जाता है कि युवक का नाम जाकिर खान है, जो नागझिरी का निवासी है। वह कुछ समय से उज्जैन में रह रहा था। वहीं, उसके साथ पकड़ी गई युवती ग्राम बामोरा की रहने वाली बताई जा रही है। माधव नगर थाना पुलिस इस मामले में फरियादी की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से युवती थाने नहीं पहुंची और अब तक किसी ने भी इस मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि जब तक फरियादी नहीं मिलता, तब तक वे इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। सूत्रों के अनुसार, युवती खुद इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज कराना नहीं चाहती।
तब भी नहीं हो सकी थी शादी
बताया जाता है कि जाकिर ने डेढ़ माह पूर्व भी इसी युवती से विवाह करने का प्रयास किया था। उस समय भी यह शादी नहीं हो पाई थी, इसे लेकर भी नागझिरी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। युवती पहले से शादीशुदा बताई जा रही है, वह लंबे समय से जाकिर से जुड़ी हुई है। युवती सब कुछ जानते हुए भी जाकिर से ही शादी करना चाहती है। बता दें कि इस पूरे मामले में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।