सागर जिले की बीना तहसील के निवोदा स्कूल में बारिश का पानी भर जाने से स्कूली बच्चे स्कूल में ही फंसकर रह गए थे जिन्हें ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने 40 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जिले के अनेक तहसील क्षेत्रों में बुधवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। बारिश के इस दौर में सबसे ज्यादा परेशानी नदी-नालों किनारे बसे ग्रामों के निवासियों को हो रही है और इसका सबसे ज्यादा शिकार स्कूली बच्चे हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चालक की लापरवाही से खतरे में पड़ी यात्रियों की जान, तेज बहाव में उतारी बस, पुल से लटकी, वीडियो
जिले में बीते तीन दिनों से बारिश के कारण हुए जलभराव से प्रभावित स्कूली बच्चों की तस्वीरें सामने आई थी। बुधवार को भी जिले की बीना तहसील के निवोदा ग्राम से भी बारिश के जलभराव में स्कूली बच्चों के फंसने की खबर आई।
मिली जानकारी अनुसार बीना के ग्राम निवोदा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में तेज बारिश के कारण एक फीट तक पानी भर गया। स्कूल परिसर के चारों तरफ से पानी से घिर जाने के कारण लगभग 40 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं अंदर फंस गए। जिन्हें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका दिव्या तिवारी और स्कूल स्टाफ ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी बच्चों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, बच्चों और अभिभावकों में घबराहट का माहौल बना रहा।
बीआरसी महेंद्र सिंह जाट ने बताया कि लगातार बारिश के कारण स्कूल परिसर में पानी भर गया था। स्टाफ और ग्रामीणों की सतर्कता से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

भरे हुए पानी से निकलते बच्चे-
भरे हुए पानी से निकलते बच्चे