कटनी से रीवा जा रही एक स्लीपर बस में एक युवती के साथ जो हुआ, उसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। सफर के दौरान युवती के दूर के रिश्तेदार, जो उसका जीजा लगता था, ने पहले उसे डरा-धमकाया और फिर चलती बस में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता हैदराबाद जाने के लिए आरोपी के साथ निकली थी। लेकिन रास्ते में, कटनी पहुंचने पर उसे परिवार की चिंता सताने लगी। उसने वापस रीवा लौटने का फैसला किया। इसी वापसी के दौरान, जब वे NH-30 पर चलती स्लीपर बस में थे, तब आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला।
ये भी पढ़ें- मंदिर में पकड़ाया जीशान, नाम बदलकर घुसा, हिंदू लड़कियों को फंसा रहा था, अश्लील वीडियो भी मिले
डरी-सहमी युवती किसी तरह रीवा स्थित अपनी बहन के घर पहुंची। वहां जाकर उसने हिम्मत जुटाई और अपनी आपबीती बताई। सुनकर परिजन स्तब्ध रह गए। तुरंत मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना, रीवा में दर्ज कराई गई। जांच में सामने आया कि आरोपी अजीत तिवारी, जो मझौली, जिला सीधी का निवासी है, युवती को हैदराबाद ले जा रहा था। पर जब युवती ने घर लौटने की इच्छा जताई, तो अजीत ने बस में युवती से दुष्कर्म किया। मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मैहर, सुधीर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ़्तार किया जाएगा।