सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम गुंजोरा में नवरात्रि के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। यहां तीन किशोर मित्र कोपरा नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के चार युवक, जो आपस में घनिष्ठ मित्र थे, बुधवार दोपहर ग्राम बांदीपुरा से निकली कोपरा नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे। नहाते समय वे मोबाइल से रील भी बना रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन युवक नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। चौथे दोस्त ने उन्हें बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। उसने चीखते-चिल्लाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में जिन तीन युवकों की जान गई, उनमें शिवम बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), पिता सेवा बुंदेला, रामराजा बुंदेला (उम्र 17 वर्ष), पिता वीरेंद्र बुंदेला, शिवम विश्वकर्मा (उम्र 18 वर्ष), पिता जगन्नाथ विश्वकर्मा, तीनों निवासी गुंजोरा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- दहला देने वाला हत्याकांड: मां के सामने पांच साल के बच्चे का सिर धड़ से किया अलग, लोगों ने हत्यारे की ले ली जान
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे। अभिषेक भार्गव ने सागर की SDRF टीम, गढ़ाकोटा थाना और रहली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे शासकीय अमले और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नदी से बाहर निकाला गया।
पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
त्योहार के बीच घटी इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। गांव के तीन-तीन परिवारों के चिराग बुझ जाने से घरों में कोहराम मचा है। परिजन विलाप कर रहे हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा एक बार फिर से नदी-तालाबों में लापरवाही से नहाने और मोबाइल पर रील बनाने जैसी गतिविधियों के खतरों को उजागर करता है।