सागर जिले के बंडा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरदा के प्राचार्य पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की किताबें बेचने के प्रयास के आरोप लगे हैं।
सोमवार को पिकअप वाहन में स्कूल से किताबें ले जाई जा रही थीं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रोक लिया और इसकी सूचना प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, बीईओ और बीआरसीसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जब्ती नामा और पंचनामा कार्रवाई कर स्कूल प्राचार्य समेत अन्य संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। पकड़ा गया पिकअप वाहन कथित तौर पर कबाड़ी का बताया जा रहा है, जिससे शक जताया जा रहा है कि किताबों को बेचने की कोशिश की जा रही थी। इनमें पिछले वर्ष की किताबें भी शामिल हैं, जिनमें इस वर्ष कोई बदलाव नहीं हुआ है।
तहसीलदार विजय कांत त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। प्राचार्य के अनुसार, ये वे किताबें हैं जिन्हें पहले ही बदला जा चुका है और उन्हें अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था। पिकअप वाहन कबाड़ी का है, लेकिन प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई होगी।
वहीं, स्कूल प्राचार्य आर.के. रोहित का कहना है कि "जहां किताबें रखी थीं, वहां लेब बनाना है, इसलिए इन्हें अतिरिक्त भवन में रखने के लिए वाहन से भेजा जा रहा था। हालांकि, इस मामले में प्राचार्य की सफाई के बावजूद सवाल उठ रहे हैं कि जब ये किताबें बच्चों को वितरित करने के लिए आई थीं, तो उन्हें पहले ही बांटा क्यों नहीं गया।