सतना में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सुर्खियों में है। जवानसिंह कॉलोनी निवासी शाहनवाज कुरैशी पर सतना की एक युवती को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने का आरोप लगा है। हालांकि समय रहते पुलिस ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया। आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शाहनवाज कुरैशी दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पहचान सतना की युवती से करीब दो-तीन साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और मुलाकातें होने लगीं। बताया जाता है कि गुरुवार को आरोपी कार से युवती को लेकर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचा और दोनों दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पकड़ने वाले थे। उधर, परिजनों की शिकायत पर सतना पुलिस ने युवती की लोकेशन ट्रेस की और शुक्रवार सुबह जबलपुर एयरपोर्ट पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में ले लिया। युवती को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मामले पर सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें शाहनवाज कुरैशी नामक व्यक्ति द्वारा एक युवती के साथ धर्म परिवर्तन कराने जैसा कार्य किया गया था जिसके बाद सूचना मिलते ही आरोपी को जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
सतना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।