सीहोर में कुबेरेश्वर धाम मार्ग स्थित एक होटल में राजस्थान से आए दंपती की निजी पलों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे वायरल कर दिया गया। स्थानीय लोगों से लेकर भक्तों तक में तीव्र आक्रोश फैल गया। लोगों का स्पष्ट कहना है कि किसी भी कीमत पर ऐसी हैवानियत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस घटना के बाद दंतेवाड़ा (छग) में कथा सुना रहे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि जब भी धाम आएं, होटल में न रुकें। उनकी आवाज़ में दर्द भी था और चेतावनी भी। उन्होंने कहा कि बाबा कुबेरेश्वर भंडारी का द्वार सभी के लिए खुला है। धाम में पार्किंग, रुकने की जगह, रजाई-कंबल, भोजन-पानी… हर सुविधा निःशुल्क मिलेगी। जिस तरह बेटियां मायके में सुरक्षित रहती हैं, उसी तरह भक्त धाम में रहें, होटल की ओर रुख न करें।
ये भी पढ़ें- गजब है: 38 साल की महिला ने दिया दसवें बच्चे को जन्म, पति बोला अब करा लेंगे ऑपरेशन, पहले बेटे की उम्र 17 साल
धाम को ‘घर’ बताकर साधकों से जुड़ाव की भावना
प्रदीप मिश्रा ने धाम को भक्तों का ‘मायका’ बताते हुए कहा कि यह स्थान सिर्फ मंदिर नहीं, बल्कि श्रद्धा और सुरक्षा की छांव है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले हर भक्त को परिवार की तरह सेवा मिलती है। यहां कोई कमी नहीं, कोई डर नहीं, कोई आर्थिक बोझ नहीं। यहां आओ तो होटल में पैसे खर्च न करो, धाम में रहो… सुरक्षित रहो। उनके इन शब्दों ने हजारों भक्तों के दिल को छू लिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
मामले में डमरूवाला होटल के मैनेजर कृष्णपाल वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 दिसंबर को अपराध पंजीबद्ध किया था। जांच के दौरान होटल के पास स्थित एक अन्य होटल के कर्मचारियों द्वारा वीडियो बनाए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने गंभीर धाराओं सहित आईटी एक्ट के तहत सुमित पैरवाल, अंकित जाटव, विनोद मालवीय और कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि सुमित पैरवाल और विनोद मालवीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले कोई भी आरोपी बच नहीं सकेंगे।
घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बढ़ाई गई
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने कहा कि इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस ने धाम मार्ग के होटलों पर निगरानी बढ़ा दी है और प्रत्येक होटल को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, धाम प्रबंधन ने भी व्यवस्था और सुरक्षा को और मजबूत करने की पहल की है, ताकि कोई भी भक्त किसी प्रकार की असहजता या असुरक्षा न महसूस करे।

सीहोर का कुबेरेश्वर धाम