Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sehore news: Police team which went to resolve the dispute was attacked, SI got seriously injured
{"_id":"67e02e6d338079aee90401b5","slug":"sehore-news-police-attacked-while-trying-to-resolve-dispute-si-serious-sehore-news-c-1-1-noi1381-2757068-2025-03-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore News: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई गंभीर, दो जवानों ने भागकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई गंभीर, दो जवानों ने भागकर बचाई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Mon, 24 Mar 2025 08:05 AM IST
सीहोर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। घटना में इछावर थाने के एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दो जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई। दरअसल, बिलकिसगंज की एक महिला ने इछावर थाने में आने वाले ग्राम खेरी के युवक से कोर्ट मैरेज की थी। इसी बात से गुस्साए महिला पक्ष के आरोपियों की ओर से ग्राम खेरी में युवक के घर तोड़फोड़ की जा रही थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस टीम पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया। घायल एसआई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार इछावर में आने वाले गांव खेरी निवासी कमलेश ने पिछले दिनों गांव गेरूखान थाना बिलकिसगंज की एक महिला से कोर्ट मैरिज कर उसे अपने गांव खेरी ले आया था। इस मामले की जानकारी जब महिला के परिजनों को लगी तो वह शनिवार की रात 11 बजे गांव खेरी पहुंचे। मामले की भनक लगते ही युवक और उसके परिजन डरकर घर छोड़कर भाग गए। आरोपियों ने घर को सूना देखकर उसमें तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस पर एसआई रामनारायण धुर्वे, दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी जवानों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
एसआई को सिर में आए 6 टांके
आरोपियों के हमले से घायल एसआई रामनारायण धुर्वे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई के सिर में गंभीर चोट आई है। एसआई धुर्वे ने बताया कि शनिवार रात में रात्रि ड्यूटी के दौरान झगड़े की सूचना पर वह ग्राम खेरी गए थे। इस दौरान आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उनके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके सिर में छह टांके आए हैं।
पांच आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
इस संबंध में इछावर थाने के निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि बिलकिसगंज की एक लड़की के कोर्ट मैरिज से आक्रोशित उसके परिजन इछावर के ग्राम खेरी में युवक के घर आकर तोड़फोड़ कर रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर एसआई और जवान मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही एस आई पर हमला करने वाले के मामले में अलग से कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।