मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा से बांधवगढ़ जाने के दौरान शहडोल जिले के देवलौंद क्षेत्र में बाणसागर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ के नदारत रहने की शिकायत मिली, जिसे लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए। इसके बाद उन्होंने एक रेत लोड हाईवा को रोका और रॉयल्टी पर्ची की मांग की, जिसमें समय का अंतर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। इस पर पटवारी ने प्रदेश में सक्रिय माफिया के मुद्दे को उठाते हुए सरकार की आलोचना की।
पटवारी ने कहा, प्रदेश में माफिया सरकार पर हावी हो चुके हैं। रेत माफिया, शराब माफिया और बजरी माफिया जैसे विभिन्न माफिया सक्रिय हैं। इनसे निपटने और लोगों को सुरक्षित रखने का दायित्व कांग्रेस जनों का है। उन्होंने आगे कहा, जब मैंने देवलौंद से ब्यौहारी मार्ग में रेत से भरा ट्रक रोका और रॉयल्टी पर्ची मांगी, तो उसमें किसी भी प्रकार का सही समय नहीं था। इसकी जांच करने वाला भी कोई नहीं है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है। हाईवा चालक से बातचीत करते हुए पटवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में सरकार की निष्क्रियता की वजह से माफियाओं का हौसला बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। अन्यथा, यह स्थिति और बिगड़ सकती है।Next Article
Followed