Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Teenager assaulted by miscreant police took cognizance of matter after video went viral on social media
{"_id":"66d2b72bf0e4d6d66a0dda13","slug":"teenager-was-assaulted-by-miscreant-youth-police-took-cognizance-of-the-matter-after-the-video-went-viral-on-social-media-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2054152-2024-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: किशोर के साथ बदमाश युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: किशोर के साथ बदमाश युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sat, 31 Aug 2024 01:13 PM IST
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र के एफसीआई एरिया में एक किशोर के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक किशोर के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं और खुद ही इस घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक पुराने विवाद में इन युवकों ने किशोर को पकड़ा और फिर झाड़ियों के पीछे ले जाकर उसके साथ मारपीट की। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी है।
लोगों का कहना है कि जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिस जगह पर यह घटना हुई, वह रिहायशी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर है और यह कोतवाली थाना क्षेत्र का सेंसिटिव एरिया माना जाता है। इस घटना ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दिनदहाड़े कुछ बदमाश युवकों ने किशोर को पकड़ लिया और उसे झाड़ियों के पास ले जाकर जमकर मारपीट की। पहले तो बदमाशों ने किशोर को मुर्गा बनवाया और उसके बाद लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बदमाश युवक किशोर के साथ मारपीट कर रहे हैं।
वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और फरियादी किशोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पता लगा लिया है कि किशोर कहां का रहने वाला है। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है और बदमाश युवकों की पहचान की जा रही है। शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।