Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The vehicle of the youth going to Prayagraj went out of control and overturned in a pit below the road
{"_id":"67ad6780f0bbc370df0177b0","slug":"the-vehicle-of-the-youth-going-to-prayagraj-went-out-of-control-and-overturned-in-a-pit-below-the-road-even-after-the-accident-the-passion-did-not-break-after-some-time-the-youth-will-leave-for-bathing-in-the-ganga-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2622741-2025-02-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: महाकुंभ जा रहे युवकों की गाड़ी सड़क से गड्ढे में पलटी, मामूली चोटें आईं, नहीं टाला जाने का इरादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: महाकुंभ जा रहे युवकों की गाड़ी सड़क से गड्ढे में पलटी, मामूली चोटें आईं, नहीं टाला जाने का इरादा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 13 Feb 2025 11:21 AM IST
शहडोल जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे बोलेरो सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। उनकी गाड़ी सोहागपुर थाने के सामने अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह युवकों को मामूली चोटें आईं। यह हादसा गुरुवार सुबह करीब 5:00 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के बाद थाना स्टाफ तुरंत बाहर दौड़ा और वाहन में फंसे युवकों को निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के बाद युवकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद भी युवकों ने महाकुंभ जाने का इरादा नहीं छोड़ा है।
थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि थाने के सामने ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। बोलेरो वाहन में सवार सभी युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान थाने के सामने ओवरब्रिज के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गया।
वाहन पलटने की तेज आवाज सुनते ही नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी थाने से बाहर दौड़े। उन्होंने देखा कि गड्ढे में बोलेरो वाहन उलटा पड़ा है और युवक मदद की गुहार लगा रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे युवकों को बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
कुंभ स्नान का जुनून बरकरार
पुलिस के अनुसार, वाहन चालक देवेंद्र कुमार और उसके दोस्त किशन, जगत सहित कुल 6 युवक इस वाहन में सवार थे। सभी को मामूली चोटें आईं और उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई। वाहन चालक देवेंद्र कुमार ने बताया, "हम वाहन को क्रेन के माध्यम से बाहर निकलवाकर थाने में खड़ा करवा रहे हैं और बस से महाकुंभ जाकर गंगा स्नान करेंगे। हादसे ने हमें झकझोर दिया, लेकिन ईश्वर की कृपा से हम सभी सुरक्षित हैं। हम कुछ ही घंटों में किसी अन्य वाहन से कुंभ के लिए रवाना होंगे। घर से निकलते वक्त हमने गंगा स्नान कर घर लौटने की कसम खाई थी, वह कसम हम पूरी करेंगे।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।