शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिंगजपुर में शुक्रवार से लापता 22 वर्षीय युवक देवनारायण पिता भेरुलाल का शव सोमवार को एक कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों के अनुसार युवक की बाइक गांव के ही एक कुएं के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। आरोप है कि युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है, जबकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सारंगपुर-सलसलाई स्टेट हाईवे-41 पर चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम के दौरान ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग करते रहे। करीब दो घंटे तक चले जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालांकि, जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूली बच्चों के वाहनों को निकलने दिया गया।
ये भी पढ़ें- MP: शादी के लिए आरोपी ने बुना था ये जाल, खुदको IT अफसर बता रचाया विवाह; जब इस मुद्दे पर बिगड़ी बात तो खुली पोल
थाना प्रभारी जनक सिंह रावत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाद में एसडीओपी बेरछा द्वारा मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित करने की घोषणा की गई। तहसीलदार ने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि देवनारायण गरीब परिवार से था, अविवाहित था और पूरा परिवार मजदूरी कर जीवनयापन करता था। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस ने समय रहते युवक की तलाश की होती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।