शाजापुर जिले के बेरछा में आभूषण की दुकान में हुई लाखों रुपये के जेवर की चोरी के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में उज्जैन जिले के चार पारदी बदमाश पकड़े हैं और उनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपये कीमत के जेवर जब्त किए हैं। लालघाटी स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मामले का खुलासा किया।
पकड़े गए चार चोर में से दो पर चार-चार हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि बेरछा में चार अप्रैल 2025 को पवन कुमार सोनी ने अपनी दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दुकान के उपरी हिस्से में दीवार में छेद करके चोर दुकान में घुसे थे। इसके अलावा दो मई को कैलाश पाटीदार की दुकान से 600 रुपये और राहुल जैन के घर से जेवरात चोरी हुए थे।मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की गई।सीसीटीवी फूटेज से मिले सुराग के आधार पर उज्जैन जिले के पंवासा निवासी गौतम पिता सुरेश सोलंकी, वासु पिता रामप्रसाद पारदी, निगम उर्फ चिक पिता जोरावर और विजेंद्र पिता कैलाश पंवार को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर साढ़े पांच लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा 15 मई से निकालेगी तिरंगा यात्रा, जनता को बताएगी ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां
पहचान छिपाने के लिए चड्डी-बनियाम में वारदात
एसपी राजपूत ने बताया कि पकड़े गए चोर पहचान छिपाने के लिए कपड़े उतारकर सिर्फ चड्डी-बनियान पहनकर ही वारदात को अंजाम देते थे। वह रेल से आना-जाना करते थे और रेल लाइन के आउटर पर उतरकर वहीं आसपास कपड़े उतारकर चोरी की वारदात को अंजाम देने निकलते थे।
यह भी पढ़ें: पद्भभूषण काकोडकर ने कहा-दूसरे को कॉपी करके हम विकसित भारत नहीं बना सकते
लोगों ने किया था प्रदर्शन
लाखों रुपये के माल चोरी की वारदात से बेरछा क्षेत्र के लोगों में खासी नाराजगी थी।इसे लेकर व्यापारियों और महिलाओं ने अलग-अलग प्रदर्शन कर जल्द ही मामले का खुलासा करने और बदमाशों को पकड़कर माल बरामद करने की मांग की थी। लोगों के आक्रोश के कारण पुलिस पर दबाव था। इनके पास से 5 लाख 50 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद किए। बरामद जेवर में 360 चांदी की बिछिया, 215 चांदी की अंगूठियां, 5 चांदी की हाथ की चेन, 5 चांदी की पायल, 11 चांदी के नए सिक्के (5 ग्राम), 9 सिक्के (10 ग्राम), 2 सोने के पुराने सुल्ये, 2 सोने के टॉप्स, 1 सोने का मंगलसूत्र पेंडेंल और अन्य सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए गए हैं।