Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Theft in the empty house of three policemen in Shajapur, thieves took away goods worth lakhs
{"_id":"68387c3465461bf9270ba1cd","slug":"theft-in-the-empty-house-of-three-policemen-in-shajapur-thieves-took-away-goods-worth-lakhs-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3003594-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: शाजापुर पुलिस लाइन में चोरी की वारदात, चोरों ने तीन पुलिसकर्मियों के मकानों को बनाया निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: शाजापुर पुलिस लाइन में चोरी की वारदात, चोरों ने तीन पुलिसकर्मियों के मकानों को बनाया निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Thu, 29 May 2025 10:56 PM IST
Link Copied
शाजापुर जिला मुख्यालय पर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। चोरों ने तीन पुलिसकर्मियों के पुलिस लाइन स्थित शासकीय आवासों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि चोर केवल एक ही घर से कीमती सामान ले जा सके, अन्य दो घरों में चोरों को कोई खास सामान नहीं मिला। यह तीनों मकान अलग-अलग बिल्डिंगों में स्थित हैं, जिससे माना जा रहा है कि चोरों की संख्या अधिक रही होगी और उन्होंने काफी देर तक पुलिस लाइन में समय बिताया।
पुलिस लाइन शहर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। ऐसे में यहां चोरी की वारदात से पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस लाइन में डीएसपी से लेकर सिपाही तक के आवास हैं, जहां सैकड़ों पुलिस परिवार निवास करते हैं। ऐसे में पुलिस परिवार सोते रहे और चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया, वे सभी सूने थे। इनमें रहने वाले पुलिसकर्मी शहर से बाहर थे। तीनों ही घर अलग-अलग इमारतों में स्थित हैं। चोरों ने सभी घरों के दरवाजों पर लगे ताले तोड़कर नकूचे (कुंडी) तोड़े और घर में प्रवेश किया। एक बाल आरक्षक के घर से लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी हुआ है। वह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश गया हुआ था। वारदात की जानकारी लगने पर वह शाजापुर के लिए रवाना हो गया है। उसके आने पर ही चोरी गए सामान की पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।
चोरों की पुलिस को खुली चुनौती
पुलिस लाइन में तीन घरों में चोरी की यह घटना चोरों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती मानी जा रही है। कोतवाली टीआई संतोष बाघेला ने कहा कि पुलिस लाइन में हुई इस वारदात को हमने एक चुनौती के रूप में लिया है। पूरी टीम को सक्रिय किया गया है और प्रयास है कि जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।