{"_id":"683839b5d4e9cc25e90af305","slug":"video-video-balrampur-mahavathayalya-ka-chhataravasa-talb-ma-paca-bcaca-dab-tha-saga-bhaiya-ka-mata-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: Balrampur: महाविद्यालय के छात्रावास तालाब में पांच बच्चे डूबे, दो सगे भाइयों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: Balrampur: महाविद्यालय के छात्रावास तालाब में पांच बच्चे डूबे, दो सगे भाइयों की मौत
बलरामपुर शहर के तुलसीपुर रोड पर स्थित महारानी लाल कुवंरि महाविद्यालय (एमएलके) के छात्रावास में स्थित तालाब में पांच बच्चे नहाते समय डूब गये। तीन तो बचकर निकल आए लेकिन गहरे पानी में जाने से दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। कोतवाली देहात क्षेत्र के भलुहिया गांव के विवेक उपाध्याय के दोनों बेटे हैं, मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बुधवार को भुलहिया गांव से विवेक उपाध्याय के दोनों बेटे अपने तीन अन्य साथियों के साथ शहर में स्वीमिंग पूल खोजते हुए आये थे। स्वीमिंग पूल की जानकारी न होने पर छात्रावास में निर्माणाधीन तालाब को देख रूक गये। दोपहर करीब दो बजे पांचों नहाते-नहाते तालाब के गहरे में पानी में चले गये। जिसमें डूबने से सार्थक (14) तथा पार्थ (10) की मौत हो गई।
इसके अलावा तालाब से भुलहिया गांव के अयांशु उपाध्याय (14), रूद्रांश उपाध्याय (15) तथा धीरेंद्र उपाध्याय (13) प्रयास करके निकल आये। तीनों निकलते ही भागकर थाने पहुंचे और दो साथियों के डूबने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौत हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।