{"_id":"6838474f394685594a008b7c","slug":"video-shimla-icar-cpri-shimla-launched-developed-agriculture-resolution-campaign-to-empower-farmers-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए की 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए की 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' की शुरुआत
शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 29 May 2025 05:08 PM IST
Link Copied
आईसीएआर-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) शिमला में वीरवार को राष्ट्रव्यापी “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का उद्घाटन किया गया, जो कि 29 मई से 12 जून, 2025 तक 15 दिवसीय प्री-खरीफ अभियान है। इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला में कार्यक्रम का उद्घाटन आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला के निदेशक डॉ. ब्रजेश सिंह ने किया। उन्होंने कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और नवीनतम तकनीकी प्रगति से परिचित कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. आलोक कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। अभियान का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों और प्रासंगिक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना, अनुसंधान को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों और किसानों के बीच पारस्परिक शिक्षा को बढ़ावा देना और बेहतर प्रथाओं पर किसानों की प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया के माध्यम से स्थानीय आवश्यकताओं का आकलन करना है। शिमला स्थित सभी आईसीएआर केंद्रों के लिए, सीपीआरआई शिमला ने नौ अंतःविषय टीमों का गठन किया है जिसमे आईसीएआर-सीपीआरआई, आईसीएआर-एनबीपीजीआर, आईसीएआर-आईएआरआई और आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर क्षेत्रीय स्टेशनों के 29 वैज्ञानिक और हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि और बागवानी विभागों के 20 अधिकारी शामिल हैं । हर दिन, प्रत्येक टीम छह से दस गांवों के समूहों के भीतर तीन स्थानों का दौरा करेगी और रोजाना लगभग 1800 किसानों से जुड़ेगी। अगले कुछ हफ्तों में, शिमला जिले के सात ब्लॉकों के लगभग 30,000 किसान इस अभियान से लाभान्वित होने वाले हैं। विकसित कृषि संकल्प अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. पिनबियांगलांग के. ने बताया कि डॉ. विनोद कुमार और डॉ. अश्विनी कुमार के नेतृत्व में आईसीएआर-सीपीआरआई शिमला की दो टीमों ने ब्लॉक टोटू और मशोबरा में विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में बातचीत की और चर्चा की। आईसीएआर-एनबीपीजीआर, आईसीएआर-आईएआरआई और आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर क्षेत्रीय स्टेशनों की तीन टीमों ने भी किसानों के साथ बातचीत की। इस अभियान के लिए डॉ. योगेश गौतम, डॉ. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. तनुजा बक्सथ, डॉ. कैलाश चंद्र नागा, डॉ. विकास मंगल, डॉ. कांता शर्मा, डीपी शर्मा, डॉ. सुनील ठाकुर और डॉ. शरद गुप्ता टीम के सदस्य के रूप में किसानो की समस्यों का समाधान किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।