सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनाखाड़ गांव में रविवार को दोस्ती के बीच गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घायल युवक आकाश जायसवाल ने आरोप लगाया कि उसके दो दोस्त, अभिषेक मिश्रा और यश पांडे, जो रीवा से आए थे, ने उस पर गोली चलाई।
आकाश ने बताया कि जब दोनों दोस्त उसके घर आए थे, वह घर पर मौजूद नहीं था। उन्होंने उसकी मौसी से उसे बुलवाया। आकाश के लौटने के बाद तीनों जंगल की ओर सिगरेट पीने चले गए। इसी दौरान, अचानक एक दोस्त ने उस पर गोली चला दी। गोली आकाश के हाथ में लगी और हथेली को छेदते हुए निकल गई। घटना के तुरंत बाद आकाश को जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
ये भी पढ़ें-
मंदसौर में 12 लोगों की जान लेने वाले हादसे की असल वजह आई सामने, घायल ने बताई आंखोंदेखी
कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल और आरोपी तीनों युवक आपस में दोस्त हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आकाश ने ही दोनों दोस्तों को बुलाया था और सभी घूमने निकले थे। घायल आकाश का कहना है कि उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस ने आकाश की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है और गवाहों के बयान भी लिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
प्रदेश में किसी प्रकार के जिहाद या लव जिहाद की अनुमति नहीं, सीएम बोले-अपराधी को छोड़ेंगे नहीं
उधर, जिला अस्पताल के डॉक्टर आशीष भारती ने बताया कि गोली आकाश के हाथ को छेदते हुए निकल गई है। फिलहाल इलाज जारी है और आगे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हड्डी को कितना नुकसान हुआ है। पुलिस फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली किस परिस्थिति में चली।